रुडकी।  ( आयुष गुप्ता ) राजकीय सिंचाई उद्योगशाला कर्मचारी ट्रेड यूनियन रुड़की के तत्वाधान में प्रति वर्ष की भांति भगवान विश्वकर्मा महाराज की पूजा अर्चना राजकीय सिंचाई कार्यशाला रुड़की में मंदिर के प्रांगण में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच विधि-विधान से आचार्य पं. रामकुमार के मंत्रोचारण के बीच संपन्न हुई। ट्रेड यूनियन के महामंत्री अरविंद राजपूत ने बताया कि मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता (यांत्रिक) सिंचाई विभाग डी.एस. सनवाल रहे। पूजा अर्चना अधीक्षण अभियंता (यांत्रिक) नलकूप मंडल रुड़की संजय कुशवाहा एवं अधिशासी अभियंता सिंचाई कार्यशाला रुड़की शिशिर गुप्ता ने संयुक्त रुप से किया। पंडित द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी की अनेकों कथाएं भी

सुनाई गई, जिसमें एक प्रचलित कथा श्रीलंका निर्माण की थी, जिसको माता पार्वती की हठ पर भगवान शंकर ने श्रीविश्वकर्मा को आदेश दिया था कि एक ऐसे भव्य भवन का निर्माण करो, जो तीनों लोकों में कहीं न हो। उस समय विश्वकर्मा महाराज जी ने श्रीलंका का निर्माण किया था। जिसकी भव्यता देखते ही बनती थी। इसलिए श्री विश्वकर्मा महाराज को एक महान इंजीनियर भी कहा जाता है। विश्वकर्मा दिवस के उपलक्ष में आज सिंचाई कार्यशाला रुड़की के अंदर प्रांगण में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा मिलकर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अभियंता यांत्रिक सिंचाई विभाग डीएस सनवाल ने सिंचाई कार्यशाला के कार्यों का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की और आवश्यक निर्देश भी दिए, जिससे कार्यशाला में अधिक से अधिक कार्य आये और वह पूर्ण गुणवत्ता और समय से पूरे किये जायें। इस उपलक्ष में पूजा अर्चना और वृक्षारोपण के उपरांत सभी को भोजन का प्रसाद दिया गया, जिसकी व्यवस्था सहायक अभियंता डीगाराम सैनी द्वारा करायी गयी। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता स्थापना खंड रुड़की मनोज कुमार, सहायक अभियंता नसरुद्दीन राही, सोनू कुमार, कनिष्ठ अभियंता प्रियंका सैनी, जितेंद्र कुमार रावत, नीटू सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजीव जौहरी, सुनील अग्रवाल, प्रदीप कुमार चौहान, देवेश कुमार चौहान, अंकित त्यागी, मनोज कुमार सैनी, कुलदीप सैनी, विवेक पुंडीर, कुंवर पाल, चेतपाल गिरी, विनोद कुमार टंडन, हिमांशु गोयल, राजेन्द्र कुमार, हरिशंकर उपाध्याय, श्रीमती शीलावती, कु. ओम प्लेस, श्रीमती सर्वेश, पूनम कश्यप समेत बड़ी संख्या में स्थापना खंड रुड़की व सर्किल ऑफिस और सिंचाई कार्यशाला रुड़की के कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share