रुड़की। ( बबलू सैनी ) राष्ट्रीय जल विभाग संस्थान रुड़की के द्वारा ‘आजादी का अमृत्व महोत्सव’ कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय उच्चतर प्राथमिक विद्यालय झबरेड़ी कलां ब्लॉक नारसन में जल संरक्षण एवं सुरक्षा विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यालय द्वारा गांव में जन-जागरूकता रैली अध्यक्ष अनूप सिंह प्रबन्ध समिति के नेतृत्व में निकाली गई। बायोस्कोप एवं एलईडी टीवी के माध्यम से जल संरक्षण एवं आभासी जल विषय पर लघु पिफल्म भी दिखाई गई। इस दौरान जल संरक्षण विषय पर पंेटिंग, प्रदर्शनात्मक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में गुरमीत प्रथम, प्रिंस द्वितीय एवं शिवांगी चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही वंश कश्यप व निधि चौधरी को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया। संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. बीसी गोयल द्वारा भी इस पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम में ओमकार सिंह, दिगम्बर सिंह, रोहित एवं सहायकगण नागेश्वर राव, वरूण आदि मौजूद रहे। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक टाट सिंह, मंजू चौहान, गजाला प्रवीन, तरूण कुमार, नीरज कुमार, शिखा त्यागी एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री सरिता देवी, नीलम देवी, सुमन, मीना देवी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में गांव के अग्रणीय किसान बृजपाल सिंह के साथ ही डॉ. बीसी गोयल द्वारा वृक्षारोपण किया गया तथा सभी ने जल संरक्षण की शपथ ली।