रुड़की।  ( बबलू सैनी ) जल शक्ति मंत्रालय के निर्देशानुसार राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान रुड़की द्वारा अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आज मुख्य अतिथि भगवानपुर एसडीएम बृजेश कुमार तिवारी, डॉ. गोपाल कृष्ण, नितेश पाटीदार, तकनीकी पत्रिका जनचेतना के सह-संपादक पवन कुमार ने संयुक्त रुप से राजकीय इंटर कॉलेज कुंजा बहादुरपुर में ‘जल बचाओ, जीवन बचाओ’ विषय पर स्कूली बच्चों के लिए कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। डॉ. गोपाल कृष्ण द्वारा बच्चों को जल संरक्षण, जल गुणवत्ता, भूजल विज्ञान, प्रदूषित जल से जीवन में होने वाली हानियां, जल की कमी के कारण होने वाली बीमारियां, पर्यावरण के लिए जल का महत्व, जल चक्र के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर नितेश पाटीदार द्वारा जल संरक्षण एवं पर्यावरण से संबंधित

जानकारियां चल चित्र के माध्यम से प्रदान की गई। पवन कुमार सह संपादक ने राष्ट्रीय विज्ञान संस्थान के बारे में विभिन्न जानकारियां प्रदान की तथा राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान को जल शक्ति मंत्रालय द्वारा सौंपे कार्य के बारे में बताया। इस अवसर पर बच्चों के लिए डिबेट कंपटीशन का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा बेहतर ढंग से अपने विचार प्रस्तुत किए गये। तथा जीवन में जल के महत्व पर जानकारी प्रदान की गई। साथ ही ‘पानी बचाओ, जीवन बचाओ’ भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रिया, द्वितीय स्थान पर दिव्यांशी व तृतीय स्थान पर कीर्ति तथा सांत्वना पुरस्कार साक्षी एवं वीर मीका ने प्राप्त किया। मुख्य अतिथि एसडीएम बृजेश कुमार तिवारी ने सभी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया तथा बताया कि पानी का सबसे ज्यादा उपयोग कृषि के क्षेत्र में होता है। हमें जल संरक्षण पर विशेष जोर देना चाहिए। मुख्य अतिथि ने कहा कि जल का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। इसलिए हम सबका दायित्व है कि हम इसको बचाएं तथा आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित करें, जल है तो कल है, जल के बिना कुछ भी संभव नहीं है। इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं ने जल संरक्षण पर ड्राइंग कंपटीशन में भी प्रतिभाग किया और सुंदर सुंदर ड्राइंग के माध्यम से पर्यावरण में होने वाले इसके प्रभाव के बारे में प्रस्तुति दी। अंत में अतिथियों द्वारा स्कूली बच्चों को पुरस्कृत किया गया। बाद में कार्यक्रम आयोजकों द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड किसान मोर्चा के नेता राजपाल, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एसएस अमेठिया, दिवाकर शर्मा, के.एन. बहुगुणा, आशीष भट्ट, सत्येंद्र सिंह, महिपाल वर्मा, कुलदीप कसाना, सुदेश सैनी, विनीत सिंह, भगवान सिंह, रामकुमार वर्मा, श्रीमती मीनाक्षी, श्रीमती रेखा रावत सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share