रुड़की। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत नेहरू युवा केन्द्र की हरिद्वार इकाई प्रतिदिन विभिन्न विकास खण्डों में स्वच्छता अभियान चला रही है, जिसके तहत युवाओं व स्वयंसेवकांे द्वारा प्लास्टिक के कूड़े को एकत्रित कर उसका निस्तारण व प्लास्टिक के विरुद्ध जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में नेशनल युवा मंडल मुंडेट के द्वारा स्वयंसेवकों के साथ मिलकर मंगलौर कोतवाली परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जहां से 280 किलो कूड़ा एकत्रित कर उसका निस्तारण किया गया। युवा मंडल के स्वच्छता अभियान की प्रशंसा करते हुए कोतवाली प्रभारी प्रवीण कोश्यारी ने कहा कि स्वच्छता के लिए स्वयंसेवकों द्वारा चलाया जा रहा अभियान अनुकरणीय है। युवा मंडल के अध्यक्ष रोहित पाल ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। जिसके तहत विकास खण्ड नारसन में 2000 किलो से अधिक कूड़े को एकत्रित कर उसका निस्तारण किया जाएगा और लोगों को इस संबंध में जागरूक किया जाएगा। पूर्व एनवाईवी व बजरंग दल के जिला संयोजक विवेक त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को नेहरू युवा केन्द्र सफल बनाने में अग्रणीय भूमिका निभा रहा हैं। इस उद्देश्य की अतिशीघ्र प्राप्ति के निमित्त अपने अभियानों में तेजी लाएगा ताकि विकास खण्ड नारसन को पूरे जिले व प्रदेश में एक रोल माॅडल के रुप में तैयार किया जा सके। स्वच्छता अभियान में एनवाईवी कल्लू सिंह, बंशी धारीवाल, विशाल कुमार, कार्तिक धारीवाल, रवि, आदेश व प्रदीप आदि मौजूद रहे।