रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार के तत्वाधान में खानपुर ब्लाॅक में आज अन्तर्राष्ट्रीय ‘स्वयंसेवक दिवस’ आयोजित किया गया, जिसमें युवाओं को निःस्वार्थ भाव से समाजसेवा के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर यूथ क्लब अध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि यह दिन राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय सभी स्तर पर परिवर्तन करने में लोगों की भागीदारी के सम्मान के रुप में मनाया जाता हैं। संयुक्त राष्ट्रीय महासभा में 17 दिसंबर 1985 के प्रस्ताव द्वारा पारित किया गया। इस मौके पर कु. सीमा ने कहा कि जन जागरुकता पैदा करने के लिए काॅन्र्फंस, सेमिनार, प्रर्दशनियां, स्वच्छता अभियान आदि कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं, यह अवसर सामुदायिक स्तर पर स्वयंसेवकों की बढ़ती भागीदारी को रेखांकित करता हैं तथा दुनिया के सभी देशों को स्वयंसेवी के योगदान के बारे में याद दिलाया जाता है। इस दौरान विकास कुमार ने कहा कि स्वयंसेवी वही होते हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के लोगों की सहायता करते हैं। आपात स्थित या अन्य दुर्घटनाओं के समय भी लोगों की मदद के लिए आगे आतें हैं। यह लोग अस्पताल से लेकर अनाथालय तक लोगों की मदद करते हैं और शिक्षा और सेहत के प्रति भी जागरुकता फैलाते हैं। इस मौके पर अनुज कुमार, शुभम, अंकित कुमार, रोहित, पंकज कुमार, अर्जुन कुमार, रजत आदि मौजूद रहे।