रुड़की। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ निदेशालय देहरादून के निर्देशानुसार एस.एस.डी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुड़की की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं ग्रीन ब्रिगेडे केे तत्वाधान में अक्टूबर माह से महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा अपने घर एवं आसपास से सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रीकरण का कार्य किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह रहा कि प्लास्टिक कचरा प्रकृति एवं उसके प्राकृतिक स्त्रोतों को प्रदूषित करता हैं, इससे निकलने वाली जहरीली गैस भी स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव डालती हैं। ग्रीन ब्रिगेड की प्रभारी डाॅ. अनुपमा गर्ग ने बताया कि प्रकृति को साफ-स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाये रखने हेतू प्लास्टिक कडूे का उन्मूलन अत्यंत आवश्यक हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डाॅ. कामना जैन ने जानकारी दी कि छात्राओं ने लगभग 40 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित किया, जिसये यह इधर-उधर फैला होने के कारण जानवरों के मुंह में न जाये और न ही नालियों को अवरोधित करें। छात्राओं द्वारा एकत्रित किया गया कूड़ा प्रथम स्तर पर महाविद्यालय में एकत्र किया गया। तत्पश्चात् नगर निगम को सौंप दिया गया। जिससे वह इस एकित्रत कूड़े का समुचित निस्तारण कर सके।