रुड़की।
आज उत्तराखंड पुलिस के मिशन हौसला के तहत प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुड़की डीएस नेगी के नेतृत्व में फुटपाथ में रह रहे गरीब एवं असहाय लोगों को खाद्य सामग्री के लंच पैकेट वितरित किए एवं उनको आश्वस्त किया कि भूखे पेट न रहे किसी भी अपरिहार्य की स्थिति में फायर स्टेशन में आकर संपर्क कर सकते हैं जितना संभव हो आप लोगों की मदद की जाएगी। सहयोग करने वाली टीम में वरिष्ठ चालक भजन सिंह, लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, लीडिंग फायरमैन भरत सिंह भंडारी, चालक प्रदीप लाल, फायरमैन प्रमोद लाल, फायरमैन हरिश्चंद्र राणा व रामकुमार आदि शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share