कलियर। कलियर थाना पुलिस द्वारा एंटी ड्रग्स जागरूकता सप्ताह के संबंध में प्रचलित अभियान के तहत कलियर क्षेत्र के पीपल चौक तथा बेडपुर चौराहे पर जनहित में नशे की रोकथाम करने हेतु नशे से बचने की जानकारी दी गई। इस दौरान थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने कहा कि आज के युग में युवा पीढी नशे की गर्त में फंसती जा रही है। इसलिए नशे से दूर रहने के लिए पुलिस द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाकर जनहित मंे नशे के बचाव की जानकारी दी जाती है। उन्होंने कहा कि हर एक नोजवान को नशे से दूर रहना चाहिए और अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए युवाओं को पढ़ लिखकर आगें पढना चाहिए। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने कहा कि थाना क्षेत्र मंे किसी भी तरह के नशे की बिक्री को बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नशा कारोबारी कलियर छोड़ दे, वरना उनकी खेर नही है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने कहा कि नशे के घिनौने कारोबार मंे जितना युवा वर्ग रुचि ले रहें है। यदि इतनी रुचि इसकी रोकथाम में ली जाए, तो हमारा देश बहुत जल्द नशा मुक्ति की और बढ सकता है। उन्होंने कहा कि नशा संजीवनी को बर्बाद कर रहा है। इसलिए गलत लतों से बचें और अपने परिवार का विशेषकर ध्यान रखे।