रुड़की। शुक्रवार को अल्ट्राट्रेक कम्यूनिटी वेलफेयर फाउण्डेशन रुड़की सीमेंट वर्कस द्वारा नन्हेड़ा अनंतपुर में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय द्वितीय में पहंुचकर स्कूल के तमाम बच्चों को गर्म स्वेटर बांटे। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए सीमेंट कंपनी के यूनिट हैड दिनेश खत्री ने कहा कि अब सर्दी का मौसम हैं और छोटे-छोटे बच्चे स्कूल में पढ़ने के लिए आते हैं। इसलिए उन्हें गर्म कपड़ों की सख्त जरूरत हैं। इसे देखते हुए उन्होंने स्कूली बच्चों को ठंड से बचाने के लिए गर्म स्वेटर बांटे। ताकि उन्हें सर्दी से बचाया जा सके। इस दौरान विद्यालय के 160 बच्चों को गर्म स्वेटर वितरित किये गये। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। आगे चलकर यह देश-प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। इस मौके पर उनकी धर्मपत्नि व मिलन महिला मंडल क्लब की अध्यक्षा विजया खत्री ने कहा कि शिक्षा आज की जरूरत हैं। सभी अभिभावक अपने-अपने बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ायें ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके। उन्होंने सभी बच्चों से अपील करते हुए कहा कि खूब मेहनत कर आगे बढ़ें। इस दौरान उन्होंने स्कूल के सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं के कार्यां को जमकर सराहा और कहा कि गुरू का दर्जा भगवान से भी बड़ा बताया गया हैं। अध्यापकगण इन नन्हे-मुन्नों को अपनी मेहनत से सींचकर बड़ा करते हैं। जो आगे चलकर विभिन्न क्षेत्रों में अपने माता-पिता के साथ ही देश-प्रदेश का नाम रोशन करते हैं। साथ ही स्कूल के प्रधानाध्यापक ने अल्ट्राट्रेक सीमेंट कंपनी के सभी अधिकारियों व संस्थान से जुड़ी तमाम बहनों का हृदय से आभार प्रकट किया। वहीं यूनिट हैड दिनेश खत्री ने कहा कि इस समय कोरोना का नया वैरिएंट आ रहा हैं, उससे बचाव के लिए सभी बच्चों को वह मास्क वितरित करेंगे। इस मौके पर मिलन महिला मंडल क्लब की सचिव राधा जायसवाल, सदस्य सोना गर्ग, अर्चना सिंह, अंशु गुप्ता, निमिषा पांडे, मालती सिंह, सोनिया क्षेत्री तथा प्रबन्धन की ओर से अविनाश गुप्ता, देवेश देवपा, केपी बिजल्वाण, अमित क्षेत्री, रामप्रताप यादव के साथ ही प्रधानाध्यापक देवदत्त, कमल किशोर, नेहा जैन, हेमंत वंदना समेत कंपनी से जुड़े अनेक अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।