रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
कल (आज) भगवानपुर क्षेत्र में भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों की बड़ी जनसभाएं, रोड शो व कार्यक्रम होने तय हुए हैं, जिसके लिए पार्टी समर्थक और कार्यकर्ता अपने-अपने प्रत्याशियों के कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने में लगे हैं। इसी कड़ी में उक्त कार्यक्रमों में भीड़ जुटाने के लिए दोनों ही पार्टी के समर्थक क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और बीडीसी सदस्यों से फोन कर कार्यक्रमों में भारी भीड़ के साथ पहुंचने का आह्वान कर रहे हैं। इन जनप्रतिनिधियों के फोन पर हर दो मिनट में फोन आ रहा है और लोकसभा प्रत्याशियो के कार्यक्रम का न्योता दिया जा रहा है। बार बार मोबाइल फोन की घंटी वाइब्रेट होते ही जनप्रतिनिधि भी टेंशन में है कि क्या मुसीबत है? अब किस पार्टी की ओर से बुलावे का फोन आया है…फिलहाल यह भले ही “मजेदार चुटकुला हो” लेकिन आज लगातार फोन की घंटी बजने से इन प्रतिनिधियों के माथे पर सिकन जरूर छाई हुई है, तो वही ग्रामीण भी सुबह कांग्रेस और शाम को भाजपा की बैठक में शामिल होकर अच्छी खासी दावत के इंतजार में हैं।