रुड़की। ( बबलू सैनी )
तकनीकी के तेज़ी से होते विस्तार के साथ क़दमताल करने की नीयत और दूरदृष्टि सोच के मद्देनज़र रूड़क़ी स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ इंजिनीरिंग रूड़क़ी ने अग्रणी एड-टेक कम्पनी अपग्रैड के साथ करार कर लिया है। इस करार का उद्देश्य उन पहलों को प्राथमिकता देना है जो इमर्सिव उद्योग- आधारित शिक्षा के माध्यम से ज्ञान पर प्रभाव डालते हैं। पाठ्यक्रम छात्रों के कौशल को स्तरित करने और उन्हें आज के तेज-तर्रार और तकनीक-सक्षम कारोबारी माहौल की ज्ञान आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। विस्तृत जानकारी देते हुए संस्थान के समूह निदेशक डॉ. ब्रिज मोहन सिंह ने बताया कि पाठ्यक्रम में बी-टेक लेवल पर

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं साइबर सिक्योरिटी पाठ्यक्रमों पर दोनों संस्थानों में सहमति बनी है। साथ ही साथ बीबीए एवं एमबीए पाठ्यक्रम बिज़नेस एनालिटिक्स एवं डिजिटल मार्केटिंग विषयों में संयुक्त रूप से आफर किये जायेंगे। संस्थान की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्रीमती चारु जैन ने कहा कि शिक्षा- रोजगार अंतर को न्यूनतम स्तर पर ले जाना यूईटीआर विश्वविद्यालय की आधारशिला है। यह समझौता उद्योग और शिक्षा के समामेलन में मदद करेगा। वर्तमान नौकरी के रुझान का उल्लेख करते हुए अपग्रैड कैंपस के सीईओ अमित मनसेरिया ने कहा, “उद्योग और शिक्षा के डोमेन के बीच अंतर को कम करने के लिए सहयोग आवश्यक है। शिक्षा क्षेत्र में औद्योगिक जोखिम की कमी और नौकरी- तैयारी डिस्कनेक्ट दो डोमेन को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों को हल करने में एक साथ आने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। मनसेरिया ने कहा, एक प्रमुख तकनीक पर आधारित कंपनी होने के नाते, अपग्रैड “उद्योग के पेशेवरों को मानकों और गुणवत्ता आश्वासन के लिए आवश्यक ढांचे के साथ तैयार करना है। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति इंजी. जे सी जैन ने सभी स्टेक होल्डर्स को बधाई देते हुए कहा कि कोर कॉलेज पिछले 23 वर्षों से उत्तराखंड एवं समस्त भारत के छात्रों के सपनो को दिशा देने का काम पूरी जिम्मेदारी से करता आ रहा है और अब यूईटीआर के विस्तार के साथ संस्थान अधिक तीव्रता के साथ भारत के युवा बच्चों को बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए तैयार भी करेगा और उचित कॉर्पोरेट कनेक्ट के माध्यम से और अधिक अच्छे अवसर भी दिलाएगा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share