रुड़की। ( बबलू सैनी ) त्यागी कल्याण एवं विकास समिति रुड़की कार्यकारिणी की बैठक शास्त्री पुरम में आयोजित की गई। बैठक में आगामी 14 अप्रैल को आयोजित किये जाने वाले समाज के प्रतिभा सम्मान और परिचय पत्रिका विमोचन समारोह की तैयारियों की समीक्षा की गई। साथ ही सदस्यों को दायित्व सौंपे गये तथा क्षेत्रीय प्रभारियों से अनुरोध किया गया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में निवास करने वाले परिवारों में व्यक्तिगत रुप से जाकर निमंत्रण सौंपे। इसके साथ ही हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक तथा अन्य व्यवसायिक परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के अंक पत्र एकत्र कर लें ताकि उन्हें सम्मानित किया जा सके। इसके अलावा 80 वर्ष की आयु पूरी कर चुके बुजुार्गों को सम्मानित किये जाने हेतू विवरण भी लें। बैठक में अक्षय त्यागी के सेवानिवृत्ति होने पर समिति द्वारा उन्हें पुष्प हार पहनाकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व परव त्यागी द्वारा रामधारी सिंह दिनकर की कविता ‘रश्मि रथि’ का सस्वर पाठ किया गया। बैठक में जेडी त्यागी, नवीन त्यागी, श्याम कुमार त्यागी, बालिस्टर भान त्यागी, ईश्वर दत्त त्यागी, विकास त्यागी, नरोत्तम त्यागी, बृजेश त्यागी फौजी, गुरदत्त त्यागी, प्रदीप त्यागी, आदेश त्यागी, योगेश त्यागी, अनिरूद्ध त्यागी, अक्षय त्यागी आदि मौजूद रहे।