रुड़की। ( बबलू सैनी ) त्यागी कल्याण एवं विकास समिति रुड़की की कार्यकारिणी की एक बैठक आज महावीर एनक्लेव स्थित ईश्वर त्यागी के आवास पर आयोजित की गई, जिसमें 14 अप्रैल को सम्पन्न हुये प्रतिभा सम्मान समारोह के आय-व्यय के ब्यौरे पर चर्चा हुई। साथ ही प्रकाशित परिचय पत्रिका के वितरण कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई तथा समाजहित के अन्य प्रस्तावों एवं सुझाव पर मंथन हुआ। साथ ही समाज के वरिष्ठ पत्रकार अमित त्यागी, अनिल त्यागी, विनीत त्यागी को फूल- माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बोलते हुए समिति के पदाधिकारी बृजेश त्यागी व विकास त्यागी ने कहा कि समिति द्वारा जो कार्य किये जा रहे हैं, उन्हें इन पत्रकारों द्वारा प्रमुखता के साथ अपने समाचार-पत्रों व टीवी चैनल पर प्रसारित किया जाता रहा। साथ ही उन्होंने पत्रकारों के कार्य की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं पत्रकारों द्वारा भी तमाम समिति के अध्यक्ष व पदाधिकारियों तथा सदस्यों का हृदय से आभार प्रकट किया और कहा कि समाज को अगर कहीं उनकी जरूरत पड़ेगी, तो वह पीछे नहीं हटेंगे। साथ ही समिति पदाधिकारियों ने सदस्यों का समाजहित के लिए अनुकरणीय कार्य करने पर स्मृति चिन्ह व फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर मास्टर प्रदीप त्यागी, श्यामकुमार त्यागी, विकास त्यागी, बृजेश त्यागी, मुनेश त्यागी, मनमोहन त्यागी, नंदकिशोर त्यागी, संदीप त्यागी, विकास त्यागी, ओमदत्त त्यागी, नवीन त्यागी, उमेश त्यागी, ईश्वर दत्त त्यागी, अनुराग त्यागी, अनिरूद्ध त्यागी, नरोत्तम त्यागी, सुभाष त्यागी समेत बड़ी संख्या में समिति के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।