रुड़की। ( बबलू सैनी ) त्यागी कल्याण एवं विकास समिति रुड़की की कार्यकारिणी की एक बैठक समिति के संरक्षक जेडी त्यागी के रामनगर स्थित आावस पर हुई। सर्वप्रथम अध्यक्ष नवीन त्यागी ने हाल ही में सम्पन्न प्रतिभा सम्मान समारोह ओर परिचय पत्रिका विमोचन कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सभी कार्यकारिणी के सदस्यों को बधाई दी और उनका आभार जताया। साथ ही क्षेत्र प्रभारियों से अनुरोध किया कि आज से ही वह अपने-अपने क्षेत्र में परिचय पत्रिका वितरित करना प्रारम्भ कर दें और सुनिश्ति करें कि नगर क्षेत्र में रहने वाले प्रत्येक परिवार में परिचय पत्रिका पहंुच जाये। बैठक में यह भी तय किया गया कि नगर में रह रहे और भारी आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक परिवार के बच्चों की पूरी सत्र की फीस समिति द्वारा जमा करा दी जायेगी ताकि बच्चों की शिक्षा पर कोई प्रभाव न पड़े। इसके साथ ही इस परिवार की पहचान को भी गुप्त रखा जायेगा। इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 3 मई को अक्षय तृतीय पर भगवान परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। बैठक में जेडी त्यागी, नवीन त्यागी, श्याम कुमार त्यागी, बालिस्टरभान त्यागी, ब्रिजेश त्यागी फौजी, मुनेश त्यागी, नरोत्तम त्यागी, प्रदीप त्यागी, अशोक त्यागी, प्रदीप त्यागी और उमेश त्यागी आदि मौजूद रहे।