रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
देर शाम तक लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से रोडवेज अड्डे के पास करंट लगने से महिला सहित दो लोग (कावड़िये) झुलस गए, आनन फानन में सूचना पाकर पहुँची कोतवाली पुलिस ने दोनो को सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां दोनों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार रोडवेज बस स्टैंड स्थित टेक्सी स्टैंड के पास जैसे ही एक महिला व एक व्यक्ति कावंड़िया पहुंचा, तभी दोनो करंट लगने से झुलस गए, बताया गया है कि उक्त टेक्सी स्टैंड में करंट आ गया था, जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने सूचना कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनो घायलों को सिविल अस्पताल उपचार के लिए भिजवया, जहां दोंनो को मृत घोषित कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर के सकलानी ने बताया कि दोनों घायलों को अस्पताल भिजवा दिया गया है। मृतक में महिला सरोज देवी (56) निवासी देहरादून व दूसरा व्यक्ति अज्ञात बताया गया है। करंट लगने की घटना से विभागीय अधिकारियों की लापरवाही पर भी सवाल खड़े हो रहे है।
वहीं दूसरी ओर नायरा पेट्रोल पंप मंगलोर के पास एक भोले को करंट लग गया, सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मय टीम के मौके पर पहुंचे ओर जानकारी ली, वही पुलिस के पहुंचने से पहले ही भोले को नारसन स्वास्थ केंद्र भेजा जा चुका था। जहाँ पुलिस टीम पहुंची और भोले दीपक शर्मा निवासी पीलूखेड़ी जिला जींद हरियाणा की कुशल क्षेम पूछी। उक्त भोला दीपक शर्मा खतरे से बाहर बताया गया हैं।