भगवानपुर। थाना भगवानपुर पर आमीर पुत्र शमशाद निवासी मोहितपुर थाना भगवानपुर द्वारा तहरीर देकर बताया गया कि एक अज्ञात महिला व दो पुरुष द्वारा 50 रियाल के 1,600 नोट देने के बदले में मेरे से 2 लाख रुपये ले लिये गये तथा रियाल के नोटों को एक कपडे के अन्दर बांधकर दिये गये, जिन्हे खोलने पर देखा कि रियाल के 7 नोट है, इसके अतिरिक्त अन्य सभी कागज की गड्डियां है। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। एसएसपी हरिद्वार ने घटना के अनावरण के लिए शीघ्र पुलिस टीम का गठन करने के निर्देश दिये। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर सालियर चैक से नूर मौहम्मद उर्फ साजन खान पुत्र मीराज खान (21) निवासी जय कालोनी भवना थाना इटाला पुरानी दिल्ली, मौ. यूसूफ पुत्र मौ0 आलम (25) निवासी म0न0 307 सीमापुर थाना सीमापुरी पुरानी दिल्ली तथा एक महिला मुक्ता शेख पत्नी मिराज शेख (23) निवासी शाहआलम जिला अहमदाबाद गुजरात को गिरफ्तार किया गया। जिन्होंने पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली जेजे कालोनी मंे रहते है और अतिवर के लिये काम करते है। वह चारांे मिलकर फोन के जरिये साउदी अरब की करेंसी रियाल को सस्ते मंे बेचने का झांसा देकर उनसे मोटी रकम ले लेते और उनको बदले में कुछ नोट बाहर से रियाल के लगाकर बीच में अखबार की गड्डी बनाकर कपडे मंे लपेटकर दे देते है। 5 अक्टूबर को उन्होंने भगवानपुर के एक व्यक्ति से 2 लाख रुपये लेकर बदले मे हमने उसे 7 नोट 50-50 रियाल के गड्डी के बाहर लगाकर बीच में अखबार रखकर दिये थे। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पीडी भट्ट, एसआई विपिन कुमार, नवीन चैहान, सिपाही सुधीर कुमार, विनोद कुमार, चालक लाल सिंह, रविदत्त, भूपेन्द्र सिंह, महिला सिपाही गंगा यादव शामिल रहे।