बिहारीगढ़ (सहारनपुर)।
तीन दिन पहले भगवानपुर से देहरादून बाइक पर दूध ढोने वाले आरिफ पुत्र अल्ताफ व वासित पुत्र आशिक निवासी ग्राम छापर चौली थाना भगवानपुर को बिहारीगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहण्ड पुलिस चौकी से 2 किलोमीटर पहले लोहे के पुल के समीप राजाजी पार्क की चिल्लावाली रेंज कर्मी मनीराम और उसके एक दूसरे अन्य साथी जाकिर ने रोककर लूटपाट की, बाद में गोली मारने की धमकी तक भी दे दी। इस संबंध में शिकायत लेकर दूधिया के समर्थक आज रेंज अधिकारी चिल्लावाली रेंज अनुराग शर्मा से मिले और आरोपी कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की।
मोहण्ड के पूर्व प्रधान राव गुलसन्नवर और मण्डावर के प्रवीण राणा के साथ राजाजी नेशनल पार्क के चिल्लावाली रेंज कार्यालय पंहुचे। पीड़ितो का आरोप है कि 22 जून को जब वह देहरादून से दूध बेच कर वापस अपने घर लौट रहे थे, तो उन्हें राजाजी नेशनल पार्क के दो वन कर्मियों ने लोहे के पुल पर जंगल में रोक लिया और 42,000 की नगदी लूट ली। तीन घंटे तक दोनों वन कर्मियों ने उन्हें बेरहमी से मारा पीटा और मोबाइल तोड़ दिया। पीछे से उनका एक परिचित राहगीर वाजिद पुत्र मासूम अली निवासी ग्राम टांडा मानसिंह (बिहारीगढ़) आया तो उसने वन कर्मियों के चंगुल से दोनों दूधिया को मुक्त कराया, आज बृहस्पतिवार को चार बजे करीब दो दर्जन लोगों को साथ लेकर दोनो युवक रेंज कार्यालय चिल्लावाली (मोहण्ड) पहुंचे और घटना की जानकारी वन क्षेत्राधिकारी अनुराग शर्मा को दी।
इस सम्बंध में वन क्षेत्राधिकारी चिल्लावाली रेंज अनुराग शर्मा का कहना है कि राहगीरों की सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। राहगीर कोई भी हो सकता है, पीड़ित पक्ष की तरफ से आज कुछ लोग मोहण्ड आए थे। वह शिकायती पत्र सौंपकर गए हैं, जो भी आरोप लगे हैं। अगले दो-तीन दिनों में उनकी जांच करके दोषियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, अगर आरोप सिद्ध हुए तो इस मामले में उच्च अधिकारियों को भी दंडात्मक कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जाएगा। वही चर्चा यह भी है कि लूट का यह मामला इतना दिनों बाद उठा है इसमेंं भे कोई संशय नजर आता है फिलहाल मामला जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार