रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) केवि-2 स्कूल में आयोजित दो दिवसीय रसायन विज्ञान कार्यशाला ‘सब्जेक्ट एनरिचमेंट कार्यशाला’ का आज समापन हो गया।
कार्यशाला का प्रांरभ प्रार्थना व संभागीय शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं के योगाभ्यास तथा तनाव को कैसे समायोजित करें विषय पर एक प्रेजेंटेशन के साथ हुआ। रिसोर्स पर्सन मनीषा भारद्वाज ने ‘कोआॅर्डिनेशन कंपाउंड्स’ पर प्रस्तुती दी। शिक्षकों को इस कार्यशाला में नई नेशनल एजुकेशन पाॅलिसी से भी अवगत कराया गया तथा इसके मुख्य बिंदूओं पर प्रेजेंटेशन दिया गया। रिचा मेंहदीरत्ता ने परीक्षा में स्ट्रेस मैनेजमेंट और टाइम मैनेजमेंट पर शिक्षकों को जागरूक किया तथा अपेक्ष की कि बोर्ड परीक्षाओं में छात्र-छात्राआंे को ऐसे टिप्स जरूर देंगे। जिससे बच्चे एग्जाम फोबिया से बच सके तथा तनाव रहित होकर अच्छे समय प्रबन्धन के साथ परीक्षा दे सकें। एस.एस. जायरा ने रसायन विज्ञान में ‘साॅल्यूशन प्रकरण’ पर प्रेजेंटेशन दिया। ममशाद अहमद ने किस प्रकार से स्मार्ट तरीके से प्रश्न पत्र तैयार किये जाये तथा लोग एवं एंटी लोग सारणी का उपयोग कैसे किया जाये विषय पर प्रस्तुती दी। कोर्स डायरेक्टर के रुप में विद्यालय के प्राचार्य अरविंद कुमार ने शिक्षक संभागीय को जीवन में योग एवं स्ट्रेस मैनेजमेंट के उचित उपयोग से अवगत कराते हुए कहा कि आज की दुनिया में तनाव से मुकाबला करना बेहद जरूरी हैं तथा एकाग्रचित्त होकर कार्य करने की कला सीखनी हैं। कार्यशाला के व्यवस्थापन में मुख्य रुप से एचसी भट्ट, तृप्ता शर्मा, संगीता शर्मा, नितिन भटनागर, केएस राणा, घनश्याम बादल के साथ समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने योगदान दिया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share