रुड़की। ( बबलू सैनी ) मंगलौर क्षेत्र के नारसन खुर्द गांव में किसान की गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। घटना का कारण बिजली की लाईन में स्पार्किंग होना बताया जा रहा हैं।
बताया गया है कि देर रात तेज हवा चलने के कारण खेत से होकर गुजर रही बिजली की लाईन में फाल्ट हो गया तथा खेत में कटी पड़ी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। वहीं पीड़ित किसान का कहना है कि बिजली विभाग को कई बार लाईन बदलने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने इस और कोई ध्यान नहीं दिया। जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। पीड़ित ने बताया कि उसकी ढाई बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। इसके साथ ही पीड़ित ने शासन-प्रशासन से शिकायत कर गेंहू की फसल का मुआवजा दिलाने की मांग की। पीड़ित महक सिंह, अमित कुमार ने कहा कि लहलहाती गेंहू की फसल को खेत में देखकर जहां किसान खुश होता हैं, वहीं उनके साथ ऐसा हादसा होने से परिवार पर खाने का संकट भी आन पड़ा हैं। शासन-प्रशासन को आगे आकर हमारी मदद करनी चाहिए।