लक्सर।
नवाब अली पुत्र जमील अहमद निवासी सुल्तानपुर आदमपुर ने 24 मई को कोतवाली लक्सर में अपनी ट्रेक्टर की डबल ट्रेरा ट्राली चोरी होने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी, जिस पर पुलिस ने मु०अ०सं०- 464/2021 धारा-379 भादवि० बनाम अज्ञात कायम व पंजीकृत कराया गया था। जिसमें वादी द्वारा 19 मई से 23 मई के मध्य अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा वादी मुकदमा के ट्रेक्टर की डबल ट्रेरा ट्राली जो वादी मुकदमा द्वारा सुल्तानपुर कब्रिस्तान में खडी की गयी थी, चोरी करना बताया गया था। मुकदमा उपरोक्त की विवेचना उ०नि० अंकुर शर्मा चौकी प्रभारी सुल्तानपुर के सुपुर्द की गयी थी व घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गये। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी के द्वारा प्रभारी निरीक्षक के कुशल निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित की गई पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चैक की गयी।
जाँच में वादी मुकदमा की चोरी हुई ट्रेली को चोरी करने वाले मुरसलीन पुत्र तस्लीम (40) निवासी मखियाली खुर्द लक्सर, सलमान पुत्र आलीम (25) निवासी उपरोक्त, मोनू पुत्र कुर्बान निवासी-सुल्तानपुर, काजी पुत्र कल्लू व राशिद पुत्र इब्राहिम निवासीगण सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर के नाम प्रकाश में आये। मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को अभियुक्तगण मुरसलीन पुत्र तस्लीम निवासी मखियाली खुर्द लक्सर, सलमान पुत्र आलीम उर्फ हलीम निवासी – उपरोक्त को लण्ढोरा कब्रिस्तान से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने साथी मोनू पुत्र कुर्बान, काजी पुत्र कल्लू व राशिद पुत्र इब्राहिम निवासीगण सुल्तानपुर कोतवाली लक्सर के साथ मिलकर वादी मुकदमा की डबल ट्रेरा ट्राली चोरी करके लण्ढोरा मंगलौर रोड पुल स्थित कब्रिस्तान में ले जाकर खडी करना व वही पर पुरकाजी निवासी कबाड़ी से ट्राली का सौदा 1लाख रूपये में करने व ट्राली को वहीं पर कटवाना बताया गया। साथ ही ट्राली का धुर्रे को स्वंय के इस्तेमाल में लेने हेतु वही कब्रिस्तान की झाडियें में छिपाना बताया गया तथा ट्राली कटवाकर हिस्से में आये 1 लाख रूपये को आपस में बांटना बताया गया था।
अभियुक्तगण की जामा तलाशी में इनके कब्जे से 8,000-8,000 रूपये बरामद हुए है, जो ट्राली कटवाकर हिस्से में आना बताया गया व ट्राली का 01 धुर्रा बरामद हुआ है। बाद में अभियुक्त गणों को मा० न्यायालय के समझ पेश किया गया। अन्य फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे है। पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज उ०नि० अंकुर शर्मा, उ०नि० मनोज कुमार, कानि० अब्बल सिंह, सुशील कुमार व गंगा सिंह शामिल रहे।