रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) नितिश कुमार पुत्र अजीत कुमार निवासी प्रताप काॅलोनी थाना भगवानपुर द्वारा 19 नवंबर की रात्रि को ई-रिक्शा चोरी होने के संबंध में भगवानपुर थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया। दर्ज मुकदमें के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त वाजिद पुत्र याकूब निवासी शाहपुर कस्बा
भगवानपुर को चोरी की ई-रिक्शा के साथ प्रताप काॅलोनी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि उक्त अभियुक्त हाल ही में चोरी के एक मामले में जेल से जमानत पर बाहर आया हैं। लिखा-पढ़ी के बाद उसका चालान कर न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में दरोगा ऋषिपाल पटवाल व कां. राजेन्द्र शामिल रहे। वहीं दूसरी ओर वादिया द्वारा आरोपी मोनू पुत्र सुशील निवासी डाडली के विरूद्ध छेड़छाड़ तथा मारपीट के संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया गया, जिसके आधार पर पुलिस ने मोनू गुर्जर पुत्र सुशील निवासी डाडली को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। पुलिस टीम में महिला दरोगा अंजना चैहान, कां. बृज किशोर शामिल रहे।