रुड़की/संवाददाता
ग्राम जोरासी में शाहरुख पुत्र अनीश निवासी ग्राम जोरासी की शादी का कार्यक्रम था। शादी समारोह के दौरान रात्रि के समय प्रोग्राम में कुछ लड़कों द्वारा हर्ष फायरिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की गई थी, जिसकी सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस के संज्ञान में आई थी। कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा शादी समारोह में इस प्रकार हर्ष फायरिंग करने वाले असामाजिक तत्व के संबंध में गोपनीय रूप से जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा था। 22 मार्च को उप निरीक्षक रंजीत खनेडा चेतक पुलिसकर्मियों अरविंद व आशुतोष द्वारा ग्राम ढंडेरा में संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने वाले दोनों लड़कों वसीम पुत्र नसीम निवासी ग्राम जोरासी व साजिद पुत्र मासूम निवासी उपरोक्त को पकड़ लिया। दोनों की तलाशी लेने पर वसीम उपरोक्त के पास एक देशी तमंचा 315 बोर बरामद हुआ। जबकि साजिद द्वारा बताया कि शाहरुख की शादी में इसी तमंचे से हमने बारी-बारी से फायरिंग की थी। उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर शादी समारोह जैसे भीड़भाड़ वाले स्थान पर हर्षफायरिंग करने के कारण मानव जीवन को संकट में डाल कर किसी भी व्यक्ति को उपहति या क्षति हो सकती थी तथा इनके इस प्रकार के कृत्य से कोई गंभीर दुर्घटना भी घटित हो सकती थी। उक्त दोनों व्यक्तियों को उनके जुर्म धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व धारा 336, 386 आईपीसी से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया तथा दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध कोतवाली रुड़की पर धारा 3/25 आर्म्स एक्ट,286/336 आईपीसी पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
अपराध
अल्मोड़
उत्तरकाशी
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
कोरोना अपडेट
चमोली
देश
देहरादून
नैनीताल
बड़ी खबर
रुड़की
शिक्षा
सोशल
हरिद्वार
जौरासी गांव में हर्ष फायरिंग करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
