रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिझौली के शिक्षक एवं निःक्षय मित्र अशोक पाल सिंह ने छात्र-छात्राओं को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त अभियान के अन्तर्गत जागरूक करते हुए कहा कि जैसे भारत से पोलियो, कुष्ठ, चेचक, एड्स जैसी बीमारियों का उन्मूलन किया गया। उसी प्रकार भारत सरकार द्वारा टी.बी. (तपेदिक), क्षय रोग का भी उन्मूलन 2025 तक किया जाना हैं। टीबी रोगी की सहायता के लिए प्रत्येक व्यक्ति सहयोग कर सकता हैं। उन्होंने कहा कि अपने आस-पास ऐसे व्यक्ति का नाम दें, जो अपना ईलाज नहीं करा सकता और इस बीमारी से परेशान हैं। हम सब मिलकर ऐसे बीमार लोगों का सहयोग करेंगे और सभी युवा आगे बढ़कर समाज की भलाई के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। यह हम सबका कर्तव्य भी बनता हैं तथा भारत सरकार के इस अभियान को सफल बनायें। इस मौके पर जितिन शर्मा, प्रतिभा, अतुल, अमन, सादिक, नरगिस, अरमान, अक्षय, खालिक, सानिया, शिवानी, तनु, दीपक आदि ने भी अपने विचार रखें।