न्यूज़/एजेंसी
टेलीफोन सर्च इंजन और कॉलर आईडी सर्विस प्रोवाइडर, Truecaller ने बुधवार को Covid-19 अस्पतालों की एक फोन डायरेक्टरी (Phone Directory) शुरू की हैं, जिससे भारत में यूजर्स को अपने इलाकों में अस्पतालों और देखभाल की सुविधा आसानी से मिल सके।
कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि डायरेक्टरी को ऐप में बनाया गया है और इसे मेनू या डायलर से एक्सेस किया जा सकता है। उन्होंने कहा, “डायरेक्टरी में देशभर के कई राज्यों के Covid अस्पतालों के टेलीफोन नंबर और पते शामिल हैं, जो आधिकारिक सरकारी डेटाबेस से लिए गए हैं।”
कंपनी ने एक रिलीज में कहा, “इस फीचर में देश भर के कई राज्यों के COVID-19 अस्पतालों के टेलीफोन नंबर और पते शामिल हैं। यह हेल्थकेयर डायरेक्टरी आधिकारिक सरकारी डेटाबेस से प्राप्त है। एक सर्च बटन आपके लिए जरूरी जानकारी को जल्दी से खोजने में मदद करता है, हालांकि इसमें ये नहीं दिखाया जाएगा कि अस्पताल के बेड हैं या नहीं।”
कंपनी ने कहा, “हम इसे हर दिन अपडेट कर रहे हैं और सुनिश्चित करेंगे कि भारत के सभी क्षेत्रों के अस्पतालों के फोन नंबर उपलब्ध हों। इस सुविधा को देखने के लिए, कृपया प्ले स्टोर पर ऐप को अपडेट करें। अब तक, ये केवल Android पर ही उपलब्ध है।”

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share