रुड़की।
जहां एक और खनन को लेकर तरह तरह की खबरें सुर्खियों में आती रहती है। वहीं इस बार अलग ही मामला देखने में आया है।

यहां कलियर के निकट बेडपुर चौक के पास एक किसान द्वारा अपनी खेती की जमीन को समतल कराने के लिए जिलाधिकारी हरिद्वार और खनन विभाग से कुछ मिट्टी उठाने की अनुमति ली गई थी, किंतु कुछ लोगों के द्वारा अनावश्यक शिकायत कर उसके खेत से मिट्टी उठाने में बाधा डाली जा रही थी, जिसके बाद पीड़ित के कार्य में बाधा आ रही है और उसे अपनी खेती को समतल कराने में भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

किसान का कहना है कि मिट्टी उठाने में लगातार हो रही देरी से उसकी फसल को बेहद नुकसान हो रहा है, जिसके नुकसान की भरपाई के लिए आखिर कौन जिम्मेदार होगा? उन्होंने कहा कि उनके द्वारा बार-बार ठेकेदार को मिट्टी उठान के लिए कहा गया कि वह जल्द से जल्द काम को खत्म करें, लेकिन ठेकेदार ने अधिकारियों और पुलिस का हवाला देते हुए कहा कि उक्त अधिकारी उनके काम में रोड़ा बन रहे हैं। वहीं इस संबंध में एएसडीएम पूरण सिंह राणा ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत पर उक्त कार्य को रुकवाया गया है। क्योंकि शिकायत मिल रही थी कि उक्त ठेकेदार द्वारा अनुमति से ज्यादा मिट्टी का उठान किया गया है। जब उन्होंने कहा कि उक्त ठेकेदार को 6300 घनमीटर मिट्टी उठाने की अनुमति दी गई है और उनके पास अभी समय भी बचा हुआ है। एक स्पेशल टीम गठित कर उक्त मिट्टी उठाने का स्थलीय निरीक्षण कर जांच कराई जाएगी। जो भी उचित पाया जाएगा उसके अनुसार ठेकेदार को दोबारा कार्रवाई करने की स्वीकृति दी जाएगी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share