रुड़की। ( बबलू सैनी ) विकास खंड भगवानपुर के ग्राम तेलपुरा स्थित देवभूमि शिक्षा सदन क0उ0मा0 विद्यालय तेलपुरा में देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विद्यालय के छात्र-छात्राओं को लेकर भारत तिरंगा यात्रा निकाली गयी, जिसका शुभारम्भ विधायक रवि बहादुर व भाकियू (तोमर) के युवा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, तेलपुरा के उप-प्रधान मोनू चौहान ने संयुक्त रुप से किया। यह यात्रा पूरे गाँव में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति में सराबोर होकर भारत माता की जय के नारों के साथ निकाली और लोगो को जागरूक करते हुए अपने घरों पर सम्मान सहित तिरंगा फहराये जाने की अपील की। वही यात्रा शिव मंदिर पर पँहुचते ही राजकीय जूनियर हाईस्कूल के छात्र- छात्रा भी यात्रा में सम्मिलित हो गए, जिससे पूरे गाँव में देशभक्ति का माहौल बन गया। यात्रा के दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत कुछ समय के लिए स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों का हौंसला बढ़ाने के लिए रुके और उनमें देशप्रेम की भावना जगाई। विद्यालय प्रबंधक डॉ. संजय कुमार सैनी एडवोकेट ने बताया कि देश आजाद होने के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पूरा देश राजनितिक पार्टियांे तथा जाति-पाति से ऊपर उठकर स्वतंत्रता दिवस खुशी से मना रहा है। हम सभी को राष्ट्र ध्वज का सम्मान करते हुए अपने घरों पर इसे फहराना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय समिति अध्यक्ष करण सिंह चौहान, कुशलपाल चौहान, गौरव चौहान, पिंटू चौहान, सचिन चौहान, मोहित चौहान, परवेज अहमद, सावेज अहमद, परीक्षित, अरुण चौहान, काम्बोज, आकाश सैनी, प्रभात सैनी, अंकित, संदीप गर्ग, कपिल सैनी, पारुल चौहान, जोशी राठौर, अवियोगिता, मुस्कान काम्बोज समेत विद्यालय के तमाम छात्र-छात्राएं मौजूद रही। कार्यक्रम में सैनी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सैनी, वरिष्ठ पत्रकार तथा लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की के अध्यक्ष सुभाष सैनी, कांग्रेस नेता आशीष सैनी, आदेश सैनी, समय सिंह सैनी, श्रीमती शाहिदा शेख, श्याम कुमार त्यागी, श्रीमती अर्चना सिंह, श्रीमती अल्पना राणा, श्रीमती डिंपल पुंडीर, श्रीमती रुचि पुंडीर, विकास सोम, जयकुमार राना, सुशील सिंह राणा, विनीत भारद्वाज, अनुपमा शर्मा, अनिल वर्मा अमरोही आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रह।