रुड़की। ( बबलू सैनी ) कारगिल विजय दिवस प्रतिवर्ष 26 जुलाई को कारगिल युद्ध के नायकों के सम्मान में मनाया जाता हैं। जो ऑप्रेशन विजय के सफल समापन के बाद उनके साहस, वीरता और बलिदान की याद दिलाता हैं। कारगिल युद्ध 60 से अधिक दिनों तक लड़ा गया था और वर्ष 1999 में इस दिन भारत ने पाकिस्तान को हराकर विजय हासिल की थी। यह राष्ट्र के लिए गौरव का दिन हैं। बंगाल अभियंता समूह एंव केंद्र रुड़की ने इस युगांतर घटना की 23वीं वर्षगांठ मनाने के लिए कारगिल युद्ध के शहीदों की याद में समूह युद्ध स्मारक में एक पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया। यह शहीदों की तथा उनके बलिदानों को याद करने ओर राष्ट्र के सशस्त्र बलों को मजबूत करने का दिन हैं। इस मौके पर रिटा. ब्रिगेडियर एस.एस. अलूबालिया, ब्रिगेडियर राजेश सिंह यूएसएम, ब्रिगेडियर के. श्याम सुंदर, कर्नल संजीव सिंह, ले. कर्नल ए.के. चौहान आदि मौजूद रहे।