रुड़की।
देवभूमि आदर्श सोसाइटी द्वारा आदर्श नगर स्थित सेलिब्रेशन हॉल में आयोजित श्री रामलीला के दूसरे दिन का मंचन शुरू होने से पूर्व रामानंद सागर की रामलीला में रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी के देहांत होने पर उनकी आत्मा की शाँति के लिए 5 मिनट का मोन रख श्री रामलीला का मंचन शुरू किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा नेता नवीन जैन व संजय ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि हमें हमेशा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के बताए मार्ग पर ही चलना चाहिए। इससे पहले अतिथियों द्वारा गणेश पूजन, रामायण की आरती कर लीला मंचन का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर पूर्वी मंडल नगर उपाध्यक्ष व सोसायटी अध्यक्ष सचिन कश्यप ने श्रीरामलीला को भारत की प्राचीन परंपरा बताया ओर कहा कि सभी रामभक्त बहुत उत्साहित है और मंचन का आनंद ले रहे है। मंच का संचालन राजकुमार शर्मा, विपिन सैनी व प्रदीप चौहान ने संयुक्त रूप से किया। मंचन में आज दूसरे दिन श्रीराम द्वारा ताड़का वध, सीता स्वयंवर, धनुष तोड़ना व माता सीता जी से विवाह का हुआ। इस अवसर कोषाध्यक्ष निखिल वर्मा, कमल भाटी, विपिन सैनी, प्रदीप चौहान, तरुण कश्यप, शुलभ शर्मा, अंकित, पुनीत धीमन, योगीन्द्र धीमन, सुभाष कश्यप, प्रवन्न गर्ग, आदित्य तोमर, विनय कश्यप आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
धर्म
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार