रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज सैनी महापंचायत संगठन एवं शहीद परिवार द्वारा धनौरी स्थित शहीद स्थल पर 10 अक्टूबर 2021 को देश की सेवा करते हुए शहीद हुये सोनित कुमार सैनी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी आत्मा की शांति के लिए क्षेत्रवासियों द्वारा हवन-यज्ञ कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान शहीद स्मारक स्थल बनाने के कार्यों को गति देते हुए स्मारक की नींव रखी। इस मौके पर संगठन के पदाधिकारियों ने शहीद सोनित कुमार की
पुण्यतिथि पर सरकार द्वारा किये जा रहे सौतेले व्यवहार की घोर निंदा की और कहा कि सरकार शहीद सोनित कुमार सैनी की देश के लिए दी गई शहादत को शहीद की दृष्टि से देखें न कि सैनी समाज की। इसे देखते हुए शहीद परिवार को उसका अधिकार, सम्मान देने का कार्य करें। इस दौरान सभी ने शहीद सोनित कुमार सैनी अमर रहे, के नारे लगाये और सभी लोगों की आंखे नम हो उठी। कहावत भी है कि ‘शहीदों की चिता पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मिटने वालों का बाकी यही निशा होगा’। इससे पूर्व सभी लोगों ने शहीद सोनित कुमार सैनी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। श्रद्धांजलि सभा में सैनी महापंचायत संगठन के पदाधिकारी एवं शहीद परिवार के साथ ही अंकित सैनी, अशोक सैनी, मांगेराम सैनी, जयपाल सैनी, वरिष्ठ युवा समाजसेवी रवि सैनी, क्रांतिकारी किसलय सैनी, दीपक सैनी एडवोकेट, सुमित सैनी, राजीव सैनी, कमल सैनी, कुंवरपाल सैनी, ललित सैनी, अमित सैनी, धर्मेन्द्र सैनी, आदेश सैनी, प्रदीप सैनी, अरूण सैनी, कपिल सैनी, अर्जुन सैनी, रोहताश सैनी, आर्य सैनी, बिजेन्द्र सैनी, राजू सैनी, संदीप सैनी, बसंत सैनी, शुभम सैनी आदि मौजूद रहे।