रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) रुड़की से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक तेज रफ्तार खनन के डंपर ने एक बाइक सवार परिवार को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके चलते जहां बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। वही उसकी पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई है। घटना सालियर अंडरपास की है, जहां एक तेज रफ्तार ओवरलोड खनन के डंपर ने बाइक सवार एक परिवार को अपनी चपेट में ले लिया। इतना ही नहीं डंपर चालक द्वारा काफी दूर तक बाइक सवार परिवार को घसीटा गया। दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। वही उसकी धर्मपत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। बताया गया है कि इनकी 3 साल की पुत्री को भी चोट आई हैं, जिसे चिकित्सा हेतु सिविल अस्पताल भिजवाया गया है।
आज सुबह बाइक पर सवार होकर गाधारोना निवासी कयूम अपनी पत्नी मेहरूमा व 3 साल की बेटी के साथ बेहडेक़ी जा रहा था। जैसे ही वह सालियर अंडरपास के पास पहुंचा, तो खनन से भरे ओवरलोड डंपर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इतना ही नहीं डंपर चालक बाइक सवार परिवार को काफी दूर तक घसीटता ले गया, जिसके चलते बाइक सवार कयूम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं उनकी तीन वर्ष की पुत्री को भी चोटे आई है, जिसे चिकित्सा हेतु कलियर विधायक फुरकान अहमद अपनी गाड़ी से रुड़की के सिविल अस्पताल ले गए। दुर्घटना को लेकर भारी संख्या में ग्रामीण व जन प्रतिनिधि एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया।