रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति रूडकी द्वारा मुख्य यातायात निरीक्षक अखिलेश कुमार को प्रदेश स्तरीय विभागीय ओपन डबल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।समिति के संरक्षक प्रमोद जौहर, ईश्वर लाल शास्त्री, महासचिव व शायर अफजल मंगलौरी, संयोजक सलमान फरीदी, संजीव ग्रोवर व पारुल भाटिया ने शाल, सम्मान-पत्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर अखलेश कुमार का नगर वासियों की ओर से अभिनंदन किया। इस अवसर पर अखलेश कुमार ने कहा कि रूडकी जो बुद्धिजीवियों व शिक्षाविदों का नगर है, में हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने वाले लोगों को प्रोत्साहित किया जाता है, जिससे और अधिक काम करने वालों को हौसला मिलता है। उन्होंने कहा कि रूडकी जैसे बहुकलात्मक नगर में खेल के लिए एक स्पोर्ट एकेडमी का होना बहुत जरूरी है, जिसमें हर खेल के लिए प्रतिभाओं को और अधिक निखरने का मौका मिल सके। उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति के सरंक्षक व व्यापारी नेता प्रमोद जौहर तथा ईश्वर लाल शास्त्री ने घोषणा की कि जल्दी ही इस विषय में विधायक व मेयर से मिल कर कार्य शुरू किया जायेगा। समिति के उपाध्यक्ष व पंजाबी समाज नेता संजीव ग्रोवर ने कहा कि ये बड़े गर्व की बात है कि प्रदेश के लगभग दो लाख कर्मचारियों में सभी विभागों की टीमों से मुकाबले के बाद अखिलेश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जो एक विशेष कीर्तिमान है और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा उनको सम्मानित किया गया।इस अवसर पर प्रवीण मेंहदीरत्ता, पीयूष ठाकुर, सूरज नेगी, ध्रुव गुप्ता, राजू शास्त्री, इमरान देशभक्त, सार्थक छाबड़ा आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share