रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की की ओर से आगामी 25 दिसंबर को शहीद चंद्रशेखर आजाद चौक रुड़की पर “रुड़की को जिला बनाओ, बेरोजगार युवाओं को रोजगार दो” की मांग को लेकर दिए जा रहे विशाल धरना प्रदर्शन को आज सिविल लाइन के व्यापारियों ने समर्थन की घोषणा की है।
इस मौके पर बोलते हुए मोर्चा संयोजक सुभाष सैनी ने कहा कि क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए रुड़की को जिले का स्टेटस मिलना अत्यंत जरूरी है। आज यह मुद्दा जन भावनाओं से जुड़ा हुआ है। उत्तराखंड सरकार को रुड़की के आम लोगों के साथ व्यापारियों, अधिवक्ताओं, छोटे बड़े कर्मचारियों की जिले के साथ जुड़ी भावनाओं का आदर करते हुए इस मांग को जल्दी से जल्दी पूरा करना चाहिए। रुड़की क्षेत्र की उपेक्षा अब यहां की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने 25 दिसंबर को होने वाले धरना प्रदर्शन में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर हर वर्ग के जिम्मेदार लोगों को शामिल होने का आह्वान किया है। युवा व्यापारी नेता ओम वाधवा ने सिविल लाइन के सभी मौजूद व्यापारियों की ओर से धरना प्रदर्शन को भरपूर समर्थन का भरोसा दिलाया। समर्थन करने वालों में ओम वाधवा, राजेश कोहली, विमल कुमार, सार्थक आहूजा, सागर शर्मा, राजेंद्र कुमार, रवि मनचंदा, महिपाल शर्मा, गिरधारी लाल मलिक, अमित सचदेवा, शशांक वर्मा, सागर शर्मा, डॉ मुकेश गर्ग, सरदार विक्की, ऋषिपाल प्रजापति सहित कई व्यापारी मौजूद रहे।