रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज प्रधान संगठन के अध्यक्ष प्रतिनिधि सूर्यकांत सैनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल ने नव-नियुक्त थाना प्रभारी भगवानपुर राजीव रौथाण व आईएएस आशीष कुमार मिश्रा भगवानपुर एसडीएम से शिष्टाचार मुलाकात की और पुष्पगुच्छ भेंटकर कर उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सूर्यकांत सैनी ने उनसे क्षेत्र में अपराध रोकने ओर जाम व लोगों की मूल समस्याओं से निजात दिलाने का आहवान किया। साथ ही कहा कि क्षेत्र में बढ़ते नशे के कारोबार को पुलिस प्राथमिकता के आधार पर रोक लगाये। वहीं उन्होंने एसडीएम आईएएस आशीष कुमार मिश्रा से जमीन, अतिक्रमण जैसे जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता से हल करने और जनता को प्रमाण-पत्र में हो रही अवैध वसूली से निजात दिलाने की भी मांग की। इस दौरान उनके साथ उपाध्यक्ष नदीम, महासचिव कर्णपाल, प्रधान पदम्, प्रधान मुस्तफा, प्रधान सह सचिव सन्नी सैनी, कन्हैया प्रधान, रवि चैधरी समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share