रुड़की। ( बबलू सैनी ) सड़क पर आम जनता को दुर्घटना से बचाने के लिए लोनिवि द्वारा नई पहल की गई हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए लोनिवि रुड़की के ई.ई. प्रवीण कुमार व एई सोनू त्यागी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए केंद्रीय सड़क निधि के तहत योजना स्वीकृति हुई हैं और वाहन चालकों को सड़क दुर्घटना से बचाने के लिए सड़क पर थर्मो प्लास्टिक पेंट से रिफलेक्टिव लाईन के साथ ही सेंटर लाईन भी बनाई गई हैं। जब रात को टैªफिक चलता हैं, तो इसमें रिफलेक्टिव होेने के कारण चालक को सड़क का कोना दिखाई देता हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि सेंटर में एक लाईन बनाई गई हैं, ताकि टैªफिक अपनी लाईन में सीधा चलें। चौराहों व मोड पर डेलीनेटर रिफलेक्टिव लगाये गये हैं, जो रात को चमकते हैं। यह साईन बोर्ड जहां पुल हैं या अन्य कोई खतरा, वहां चेतावनी बोर्ड भी लगाये जारहे हैं। ताकि चालक इन्हें देखकर सड़क दुर्घटना से बच सके। एई सोनू त्यागी ने बताया कि कलियर व भगवानपुर क्षेत्र में इस प्रकार के रिफलेक्टिव साईन बनवा रहे हैं। वहीं पुहाना से नारसन तक एई विजय कुमार मोघा अपनी देख-रेख में इन कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। इस कार्य में जेई रणदीप बहादुर व सुनील कुमार भी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने भी इन रिफलेक्टिव साईन बोर्ड की भूरी-भूरी प्रशंसा की और लोनिवि द्वारा उठाये गये इस कदम की सराहना की। सरकार चाहती है कि कोई भी चालक वाहन चलाते समय इन साईन बोर्ड को देखकर दुर्घटना का शिकार न हो तथा आम जनता भी उनके लपेटे में न आये।