रुड़की। केंद्र सरकार की गौमाता संवर्द्धन संरक्षण की योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए देवभूमि उत्तराखण्ड पहंुचे वाईस प्रेजिडेंट वी.पी.वी. युगामूर्ति ने रविवार को काबिना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल, मेयर गौरव गोयल व किरण चौधरी के साथ शिष्टाचार मुलाकात कर योजना की जानकारी देते हुए उनके सुझाव मांगे। इस दौरान वी.पी.वी. युगामूर्ति ने कहा कि दुनिया में गौमाता को कामधेनू के नाम से जाना जाता हैं। इसका दुग्ध वास्तव में अमृत होता हैं। मां के दुग्ध और गौमाता के दुग्ध में कोई अंतर नहीं होता। उन्होंने कहा कि जिस घर में गौमाता का पालन होता हैं, वहां कभी भी दुःख नहीं आते ओर परिवार सुखी रहता हैं। उन्होंने कहा कि गाय के दूध से बनाया गया देशी घी सबसे बड़ा मेडीसन हैं, हार्टअटैक एवं अन्य कई बीमारियों में कारगर हैं और इम्यूनिटी को भी बढ़ाता हैं। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री पुरषोत्तम रुपाला व पशु पालन मंत्री उत्तराखण्ड रेखा आर्य के नेतृत्व में यहां 100 से 200 गौमाता पहले चरण में किसान महिलाआंे को दी जायेंगी। ताकि वह आत्मनिर्भर बनते हुए रोजगार पर खड़ी हो सके। उन्होंने बताया कि इस योजना में 50 प्रतिशत एससी/एसटी महिलाओं को प्राथमिकता दी जायेगी तथा 10 प्रतिशत डिग्री होल्डर रखे जायेंगे। यह देशी गाय 70 से एक लाख रुपये की कीमत पर गुजरात और पंजाब से लाई जायेंगी। युगामूर्ति ने कहा कि इस समय देशी घी पर लूट हो रही हैं और मिलावट का बोलबाला हैं। इसके अलावा गौमूत्र से अरक बनायेंगे। इस सम्बन्ध में केंद्र सरकार द्वारा दस करोड़ का बजट जारी किया गया हैं। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के माध्यम से गोबर और गोमूत्र से 15 प्रोडक्ट बनाये जायेंगे। इस सम्बन्ध में टेªनिंग भी दी जायेगी। उन्हांेने बताया कि गौमाता के दूध से साधूसंत बलवान थे ओर यदि नियमित रुप से इसका सही सेवन किया जाये, तो कोई भी बीमारी नजदीक नहीं आयेगी। गोबर गैस प्लांट की योजना को भी आगे बढ़ाया जायेगा। उन्होंने बताया कि यह देवभूमि हैं और यहां गौमाता के कटान को बंद करायेंगे और पूरे देश में इसका आन्दोलन भी चलाया जायेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि इस योजना में विधवा महिलाओं को प्राथमिकता दी जायेगी। इसके अलावा अंगहीन हैं, उन्हें जोड़ा जायेगा। योगामूर्ति ने कहा कि जन्मदिन व शादी की वर्षगांठ पर केक मत काटो ओर केवल हाथ जोड़कर गौमाता को गुड व ग्रास देकर पूजा करनी हैं। तो सब कुछ ठीक होगा। उन्होंने कहा कि गौमाता के दूध से दही, घी, छाछ आदि तैयार करेंगे। इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए युगामूर्ति उत्तराखण्ड मंे जनप्रतिनिधियों से मिलकर उनकी रायशुमारी ले रहे हैं और जल्द ही वह सूबे के सीएम से इस सम्बन्ध में मिलेंगे। उन्होंने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता अमित चौहान की पत्नि को इस प्रोजेक्ट का अध्यक्ष बनाया गया हैं।