रुड़की। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुशील पेंगोवाल आगामी 16 दिसम्बर को राहुल गांधी की देहरादून में होने वाली रैली को लेकर विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क अभियान चलाये हुये हैं। आज उन्होंने क्षेत्र के दर्जनों गांवों में जाकर लोगों से रैली को सफल बनाने के लिए देहरादून चलने का आहवान किया। साथ ही कहा कि राष्ट्रीय नेता के विचारों को सुनकर जीवन में आत्मसात कर कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाना हैं तथा इस दौरान उन्होंने केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में इस सरकार को उखाड़ फेंके और कांग्रेस के हाथ मजबूत करें। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम हरीश रावत के नेतृत्व में यहां चहंुमुखी विकास हुआ, लेकिन जबसे भाजपा सरकार सत्ता में आई, आम आदमी को इस सरकार ने बेदम कर दिया। बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़कर रख दी। इस सरकार को सब सिखाने के लिए अपने प्रिय नेता के विचार सुनें। साथ ही कहा कि यह रैली उत्तराखण्ड में ऐतिहासिक होगी तथा इस रैली में लाखों लोग शिरकत करेंगे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share