रुड़की।  ( बबलू सैनी ) केंद्रीय विद्यालय नं-2 में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में अभिभावकों को जागरूक करने के लिए विद्यालय के प्राथमिक विभाग में ‘अधिगम के रंग, अभिभावक के संग’ कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला के अर्न्तगत अभिभावकों को नई शिक्षा नीति 2020 के तहत अभिभावक अधिगम में सहभागी के रुप में विषय के बारे में (पेरेंट्स एज पार्टन् इन लर्निंग) के बारे में बताया गया। प्राचार्य अरविंद  ुमार ने इस अवसर पर अभिभावकों से छात्रों के सर्वांगीण विकास और उज्जवल भविष्य के लिए सकारात्मक सहयोग प्रदान करने का आहवान किया। अपने संबोधन में प्राचार्य ने कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन के साथ-साथ अभिभावकों का सहयोग बच्चों के शैक्षणिक विकास हेतू अत्यधिक आवश्यक हैं। इस अवसर पर अभिभावको ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने बच्चों को अपनी कलात्मक कौशल सिखाने के लिए सहमति जताई। अभिभावक श्रीमति भावना (अवंतिका कक्षा-3) की मां ने बच्चों को क्राफ्ट वर्क करके दिखा और बच्चों को उसे कलात्मक रुप से सजाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री आकांक्षा सक्सेना ने किया। इस अवसर पर श्रीमति प्रियंका सजवान, दीपक कुमार, श्रीमति सीमा अग्निहोत्री, श्रीमति सविता वर्मा, श्रीमति कंचन गुप्ता, श्रीमति स्वीटी, मकेश कुमार, योगेश कुमार, सुश्री नेहा त्यागी सहित केंद्रीय विद्यालय के कर्मचारियों व अध्यापकों ने भाग लिया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share