रुड़की।
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय चन्द्रशेखर आजाद ‘रावण’ ने नेहरू स्टेडियम में सत्ता परिवर्तन रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि बहुजन समाज का प्रत्येक व्यक्ति उनके परिवार का हिस्सा हैं। अब बाबा साहेब के बच्चों (बहुजन समाज) के बिना कोई भी दल सरकार नहीं बना पायेगा।
वह आज आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी द्वारा आयोजित सत्ता परिवर्तन रैली को रुड़की के नेहरू स्टेडियम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब हमने बहुजन भाईचारा बनाने का काम किया, तो विरोधियों ने इसे तोड़ने का प्रयास किया। ऐसे लोग जान लें कि अब वह दिन लद गये। उन्होंने कहा कि राजनीति में हिस्सेदारी न करने का बड़ा नुकसान यह रहा कि अयोग्य लोग आपके ऊपर शासन कर रहे हैं। भाजपा सरकार ने बहुजन समाज की आवाज को दबाने का काम किया और इसके खिलाफ भीम आर्मी ने आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि आसपा के प्रत्याशी चुनाव में जीत हासिल कर बहुजन समाज की लड़ाई लड़ेगे।
उन्होंने सरकार पर गरजते हुए कहा कि इस सरकार ने एससी/एसटी व ओबीसी के लोगों का प्रमोशन में आरक्षण खत्म करने का काम किया है। जब तक कानून बनाने व सरकार चलाने वाले हाथ आपके नहीं होंगे, तब तक बहुजन समाज की तरक्की नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि अगर अपना राज लाना है, तो पैसों और शराब में वोट न बेचे। बाबा साहेब ने वोट बेचने के लिए अधिकार नहीं दिया, बल्कि सत्ता अपने हाथों में लेने के लिए वोट एक अधिकार दिलाया। उन्होंने कहा कि जो तीन प्रत्याशी घोषित किये गये हैं, उन्हें किसी को भी टिकट नहीं बेचा, बल्कि उनसे तय किया कि जीत के बाद घर के दरवाजे खुले रखें और बहुजन समाज के लोगों का काम करायें। उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखण्ड में हमारी सरकार आई, तो प्रत्येक बहुजन समाज के व्यक्ति को पांच-पांच बीघा जमीन का पट्टा, जो भूमि बंजर हैं, देंगे। जिससे इस भूमि में मैडिसन प्लांट, एग्रो प्लांट लगायेंगे, इससे पांच परिवारों को रोजगार मिलेगा और उनमें स्थानीय युवाओं की 90 फीसदी भागीदारी होगी। कहा कि देश मे उच्च पदों वाली शिक्षा निःशुल्क दिलायेंगे। अस्पतालों में मुफ्त ईलाज होगा, पैसों की कमी के कारण किसी की जान नहीं जायेगी, निजी या सरकारी लैब में सभी टेस्ट फ्री होंगे। इसके साथ ही उत्तराखण्ड को विश्व टूरिज्म से जोडने का काम भी किया जायेगा। साथ ही कहा कि सफाई कर्मियों को ठेकेदारी प्रथा से मुक्ति दिलायेंगे और उन्हें नियमित करेंगे। उन्होंने कहा कि अब आरक्षण से आगे बढ़कर हिस्सेदारी की लड़ाई लड़ेंगे। साथ ही कहा कि सम्राट मिहिर भोज की 50 फीट की भव्य प्रतिमा हरिद्वार में लगाई जायेगी, इसके साथ ही धनपाल गुर्जर, महात्मा ज्योतिबा फूले, सरदार पटेल की प्रतिमाएं भी स्थापित कराई जायेगी ताकि हमारे महापुरुषों से आने वाली पीढ़ी प्रेरणा ले सके। कहा कि भाजपा को हराने के लिए केवल आसपा ही एक विकल्प हैं। उन्होंने तमाम मुस्लिम समाज के लोगों से भी आहवान किया कि वह भाजपा को हराने में आसपा का सहयोग करें।
वहीं आसपा के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद रावण का रैली में पहुँचने पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज लोगों का यह जनसैलाब बता रहा है कि सभी लोग आसपा के साथ हैं। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश का युवा इस सरकार के ताबूत में आखिरी कील ठोकने का काम करेगा।
वहीं भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष मुन्नी लाल शिंदे ने कहा कि भीम आर्मी ने सदैव दबे-कुचले लोगों की आवाज को उठाने का काम किया। आज भी देश में दलित समाज के उत्पीडन के मामले आते हैं और उनके खिलाफ भीम आर्मी मैदान में उतरती हैं। इससे पूर्व रैली स्थल पर पहुँचने पर महक सिंह व अन्य कार्यकर्ताओं ने चन्द्रशेखर रावण का फूल- मालाओं से भव्य स्वागत किया। इस दौरान चन्द्रशेखर ने सभी लोगों से आगामी चुनाव में चुनाव चिन्ह “केतली” पर मुहर लगाने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि वह इस केतली के चुनाव चिन्ह को आप लोगों के लिए लेकर आये है, अब आपकी जिम्मेदारी है कि केतली चुनाव चिन्ह को आगामी चुनाव में ज्यादा से ज्यादा दबाकर उनके हाथों को मजबूत करें ताकि सत्ता की चाबी आपके हाथों में आ सके। वहीं इस दौरान उन्होंने सैकड़ो लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई ओर रुड़की विधानसभा से गुलबहार, खानपुर से हाजी शमीम साबरी व झबरेड़ा से जितेंद्र कुमार के नाम की घोषणा की। इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्टी से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।