रुड़की।
ठगी के आरोपी की गिरफ्तारी से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने उसे छुड़ाने के लिए मंगलौर कोतवाली में धरना दिया। बताया गया है कि मंगलौर निवासी बबीता सैनी ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इन आरोपियों में से एक अमित सैनी को आज पुलिस ने उठा लिया। जैसे ही यह खबर भाजपा कार्यकर्ताओं को लगी, तो वह कोतवाली पर आ धमके ओर कोतवाल से अमित सैनी को छोड़ने की मांग की। कोतवाल ने कहा कि अभी गिरफ्तारी हुई हैं। जांच के बाद जो तथ्य सामने आऐंगे, उसके अनुरुप कार्यवाही होगी। इस पर भाजपाई आग बबूला हो गये और कोतवाल के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। यही नहीं आत्मदाह की चेतावनी भी दी। उनके पास दो लीटर स्वलंत पदार्थ की बोतल भी थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि मंगलौर कोतवाल ने उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। वहीं ऐसा करने से कोतवाल ने साफ इंकार किया। इस मौके पर सागर गोयल, रजत गौतम, गौरव कौशिक, विकास पाल, कमल सैनी, राज कमल पुंडीर, तन्नु शर्मा, मोंटी आदि मौजूद रहे। समाचार लिखे जाने तक धरना जारी था।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share