Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / केंद्र सरकार की योजना “अमृत सरोवर” से जोड़ने के लिए रुहालकी किशनपुर गांव के तालाब को पानी से किया लबालब

केंद्र सरकार की योजना “अमृत सरोवर” से जोड़ने के लिए रुहालकी किशनपुर गांव के तालाब को पानी से किया लबालब

रुड़की।  ( बबलू सैनी ) विकास खण्ड बहादराबाद के प्रथम पुरस्कार से सम्मानित आदर्श गांव रुहालकी किशनपुर में केंद्र सरकार की योजना अमृत सरोवर के लिए तालाब निरीक्षण और अवलोकन चयन के लिए मुख्य विकास अधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार, खण्ड विकास अधिकारी मानस मित्तल मौके पर पहंुचे, तो तालाब सूखा पाया। ग्रामीणों ने बताया कि आईटीसी कंपनी द्वारा जल संचयन कार्यक्रम के तहत तालाबा के चारों ओर उंचा तटबंध बना दिया गया और तालाब को सूखा दिया। जिससे इस गांव के अधिकांश नलकूप सूख गये। वहीं ग्राम विकास अधिकारी सचिन चौहान ने सामाजिक समूह और शुरूआत के सदस्यों को तीन दिन का समय दिया गया कि संसाधनों से इसे पानी से भरें, तो इसे योजना में शामिल किया जायेगा। ग्रामीणों ने कहा कि पश्चिम दिशा में गंगनहर नाले का प्रवाह होता हैं, उससे तीन नालियों के द्वारा पानी लाया गया, और पंप की सहायता से प्रवाहित किया। किसानों का भी इसमें सहयोग रहा। जिनमें राकेश फौजी, बॉबी चौहान, किसान देशराज शामिल रहे और उन्होंने श्रमदान किया। तीन दिन के परिश्रम के बाद यह तालाब छः फुट तक पानी से लबालब भर गया। अब सभी लोग केंद्र सरकार से आस लगाये बैठे हैं कि उनके तालाब को अमृत सरोवर योजना में शामिल करके सुंदर सरोवर बनाया जायेगा। जिसमें स्टोन पिचिंग, इंटरा लॉकिंग, पॉथवे, स्ट्रीट लाईट, विश्राम बैंच, ग्रीन पास-वे, चार दीवारी सुरक्षा, फूड पोर्ट, वाटर बोट जैसी सुविधाएं होंगी। वहीं समूह के अध्यक्ष नवीन चौहान ने बताया कि यह तालाब पर्यटन स्थल के रुप में विकसित होगा और इस पूरे कार्यक्रम के प्रेरणास्त्रोत मुख्य विकास अधिकारी एवं खड विकास अधिकारी हैं। स्वतंत्रता दिवस से पहले यह कार्य सम्पन्न होने की संभावना हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share