रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
पंचायत चुनाव के मतदान के क्रम में जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) प्रतीक जैन ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2022 के अन्तर्गत जनपद के सभी विकास खंडों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। प्रातः 12:00 बजे तक जनपद में कुल मतदान 31.80 % हो चुका है। विकासखंड वार मतदान प्रतिशत निम्नानुसार है :- ब्लॉक बहादराबाद में _30.45 %
भगवानपुर में _35.55 %
रुड़की में _ 30.11 %
नारसन में _ 33.26 %
लक्सर में _ 32.69 %
खानपुर में _ 31.290 %
मतदान हो चुका है।