हरिद्वार। ( बबलू सैनी )
रोशनाबाद स्थित राजकीय बाल गृह से बीते मंगलवार रात तीन किशोर चोरी छिपे फरार हो गए। पुलिस तीनों की तलाश में जुटी है। किशोरों के फरार होने से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार रोशनाबाद स्थित राजकीय बाल गृह में सभी किशोर खाना खाने के बाद अपने-अपने कमरों में जा रहे थे। इसी दौरान तीन किशोरों ने बाथरूम जाने का बहाना बनाते हुए वहां से निकल गए। तीनो नाबालिक के इस तरह से फरार होने की सूचना मिलते ही विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया। पहले तो तीनों की तलाश परिसर में की गई लेकिन जब इनका कुछ पता नहीं चला तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
बताया जा रहा है कि दो किशोर 16 साल के हैं जबकि एक 17 साल का है। इनमें से एक किशोर कुछ दिन पहले भी फरार हुआ था। बाल गृह के अधीक्षक प्रशांत शर्मा ने बताया कि सिडकुल तीनों किशोरों के फरार होने की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
पौड़ी
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार
राजकीय बाल गृह रोशनाबाद से तीन किशोर फरार, प्रबंधन में मचा हड़कंप
