Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / कलियर में ज़ियारत करने आये महिला व बच्चे समेत तीन जायरीन की गंगनहर में डूबकर मौत, महिला व बच्चे का शव बरामद, तीसरे की तलाश जारी

कलियर में ज़ियारत करने आये महिला व बच्चे समेत तीन जायरीन की गंगनहर में डूबकर मौत, महिला व बच्चे का शव बरामद, तीसरे की तलाश जारी

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
कलियर में गंगनहर में नहाते समय डूबने का खतरा हर समय बना रहता है, इसे लेकर कई बार लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं, लेकिन आज तक भी शासन-प्रशासन व पुलिस यहां उचित व्यवस्था नहीं कर पाई। जिसके कारण लोग यहां पानी के तेज बहाव में बह कर अपनी जान गवा रहे हैं। जहां एक ओर कलियर में साबिर पाक का सालाना उर्स चरम पर है, तो वहीं आज तीन जायरीन गंगनहर में डूब गये, जिनकी मौत होने पर परिवार में शोक छाया हुआ है। बताया गया है कि कलियर में जियारत करने आए अलग-अलग परिवार की एक महिला, एक किशोर तथा एक अधेड़ व्यक्ति धनोरी स्थित बावन्द्रा नदी के गहरे कुंड में डूब गये, जिनकी मौत हो गई आसपास के लोगों ने काफी तलाश की, लेकिन उनका कोई पता नही लग सका। सूचना पाकर कलियर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से महिला और किशोर का शव बरामद कर लिया गया, जबकि अधेड़ व्यक्ति के शव की तलाश की जा रही है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भिजवा दिया। जानकारी के अनुसार रजनी पत्नी मुनीर निवासी अलीगढ़, अनस (10) निवासी जंगल गड़ी अलीगढ़ व अधेड खुर्शीद (40) निवासी तेलपुर अमरोहा परिजनों के साथ कलियर में साबिर पाक के सालाना उर्स में जियारत के लिए आए हुए थे। रविवार को जियारत के बाद परिवार के लोग धनोरी स्थित बावंद्रा नदी में नहाने के लिए चले गए। नदी में नहाते समय परिवार के तीनों सदस्य बावन्द्रा नदी के गहरे कुंड में डूबने लगे, चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत की, लेकिन वह उन्हें बचा नहीं पाए। बाद में सूचना पाकर कलियर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से पुलिस ने 2 शवों को बरामद कर लिया, जबकि तीसरे शव की तलाश में गोताखोर प्रयास कर रहे हैं। धनौरी चौकी इंचार्ज नरेश गंगवार ने बताया कि नहाते समय 3 जायरीन नदी के गहरे कुंड में डूब गए थे, जिनमें दो के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि तीसरे शव को बरामद करने के लिए तलाश जारी है उन्होंने बताया कि शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। वहीं इस घटना से दोनों ही परिवार में गम का माहौल है और उन पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share