रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
RECRUITMENT OF VARIOUS POSTS की परीक्षा के दौरान धोखाधड़ी करते हुए एक दूसरे के बदले पेपर देने वाले 3 शातिर नकलची परीक्षार्थियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जबकि एक आरोपी फरार बताया गया है।
भगवानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि शनिवार को रोहित कुमार शर्मा पुत्र राकेश कुमार पर्यवेक्षक टी०सी०एस० (आर०सी०पी० कॉलेज) किशनपुर भगवानपुर व गगन गुंसाई पुत्र मोहनलाल पर्यवेक्षक टी0सी0एस (आर0सी0पी0) कॉलेज किशनपुर द्वारा भगवानपुर थाने पर पहुंचकर तहरीर दी गयी कि आर0सी0पी0 कॉलेज में RECRUITMENT OF VARIOUS POSTS की परीक्षा के दौरान निशान्त चौहान पुत्र राजेन्द सिंह निवासी मौहल्ला गुजरातियान थाना जसपुर उधम सिंह नगर, रवि धामा पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम रामपुरपट्टी खेकड़ा बागपत, योगेश ठाकुर पुत्र रमेश ठाकुर नि0 बी-14 नई बस्ती थाना कोतवाली बिजनौर, विशाल कुमार पुत्र रतन सिंह निवासी काशीपुर उधमसिंह नगर के द्वारा IBPS ALMORA URBAN CO-OPERATION BANK LTD. की RECRUITMENT OF VARIOUS POSTS की परीक्षा के दौरान धोखाधड़ी करते हुये एक दूसरे के बदले पेपर देने के सम्बन्ध में जानकारी दी। जिसके आधार पर थाने पर धारा- 419/420/120बी भादवि व 6/10 उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा अधि0 1998 पंजीकृत किया गया।
पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार भगवानपुर प्रभारी निरीक्षक द्वारा अभि0गणों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। परिणाम स्वरूप पुलिस टीम द्वारा वादी मुकदमा से जानकारी प्राप्त कर अभि0गण निशान्त चौहान पुत्र राजेन्द सिंह, रवि धामा पुत्र राजकुमार, योगेश ठाकुर पुत्र रमेश ठाकुर को आर0सी0पी0 कॉलेज किशनपुर भगवानपुर से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जबकि एक अभि0 विशाल कुमार पुत्र रतन सिंह निवासी काशीपुर उधम सिंह नगर मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पूछताछ के बाद अभि0गणों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में उ0नि0 प्रवीन बिष्ट, हे0का0प्रो0 युराज सिंह, का0 देवेन्द्र नेगी, का0 राजेन्द्र सिंह शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share