रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आवास-विकास काॅलोनी में चोरों ने एक बंद पड़े घर को निशाना बनाते हुए खंगाल दिया। घर के स्वामी फिलहाल विदेश गये हुये हैं और गार्ड को घर की जिम्मेदारी सौंपी हुई थी। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मौके पर पहंुची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी।
बताया गया कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास काॅलोनी में बीएसएनएल से सेवानिवृत्त विकास अधिकारी एम.एस. शाह का घर हैं, जोकि अपने परिजनों से मिलने के लिए 19 नवंबर से दुबई गये हुये हैं। उनका निजी चैकीदार घर में रखवाली के लिए रात को रहता हैं। दिन में घर का ताला लगा रहता हैं। गुरूवार रात जब चैकीदार घर में आया, तो सामान बिखरा हुआ मिला। मामले की जानकारी चैकीदार ने घर के मालिक को दी। वहीं आस-पास के सीसीटीवी कैमरे देखे, जिनमें आरोपी आते दिखाई दिये। सीसीटीवी फुटैज के अनुसार गुरुवार 1 दिसंबर को दोपहर 11ः00 बजे से 12 बजे के बीच चोर घटना को अंजाम देन के लिए घर में घुसे। मकान स्वामी द्वारा मौके पर भेजे गये परिचित डाॅ. फरीद हाशमी ने बताया कि घर में कुछ नगदी और जेवरात भी रखे थे। हालांकि कितने थे, इसकी जानकारी नहीं दी। उन्होंने इसकी सूचना 112 के माध्यम से पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहंची ओर पड़ताल शुरू की। बाद में डाॅ.हाशमी ने इसकी सूचना उनके पुत्र फैसल शाह को दी, जो दिल्ली में रहता हैं। वह भी मौके पर पहंुच गया। मौके पर पहंुची गंगनहर कोतवाली पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोरी करने वाले चोरों की शिनाख्त के प्रयास कर रही हैं। दिनदहाड़े हुई इस चोरी से लोगों में भय व्याप्त हैं। इस तरह मुख्य मार्ग पर बंद पड़े मकान में दिनदहाड़े चोरी होना बड़ा सवाल खड़ा कर रही हैं।