रुड़की। ( अमित सैनी )
आज सुबह मेहवड कलां स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में चोरी होने से हड़कंप मच गया। केंद्र संचालक आंगनबाड़ी कार्यकत्री जब केंद्र पर पहुँची, तो घटना का पता लगा। जिसके बाद आंगनबाड़ी द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गयी, पुलिस मौके पर पहुंची ओर जांच-पड़ताल की।
आज सुबह के समय केंद्र संचालिका लता, सुनीता व गौमती जब सेंटर पर पहुंची, तो सामने का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। सेंटर का सभी सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पाया तथा कीमती सामान चोरी था। वहीं चोरी की सूचना पुलिस को दी गयी।
सूचना पाकर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। केंद्र संचालिका लता ने बताया कि उनके सेंटर से उपस्थिति रजिस्टर, बच्चों की उपस्थिति का रजिस्ट्रर, सर्वे रजिस्ट्रर, सीबी रजिस्ट्रर, ग्रोथ रजिस्ट्रर, वजन रजिस्ट्रर, भगोना, कुकर, गैस चूल्हा, सिलेंडर, बच्चे व बड़ो की वजन मशीन तथा सेंटरों के बच्चो की किताबों को चोरी कर लिया गया है। चोरों ने ताला तोड़कर यह चोरी की, ओर अलमारी भी टूटी हुई मिली। केंद्र संचालिका लता ने सभी चोरी हुए कीमती मशीन की तहरीर कलियर थाने पहुंचकर दी और चोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं इस चोरी की घटनासे हड़कंप मचा हुआ है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share