रुड़की। दिनदहाड़े अज्ञात चोर एक दूध व्यवसायी के घर में घुसकर लाखों की नगदी व जेवर ले उड़े। जब इस घटना का पता पीड़ित को लगा, तो उसके होश उड़ गये और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
बताया गया है कि जटौल रोड़ पर दुग्ध व्यवसायी सुशील अग्रवाल का आवास हैं। दोपहर के समय अज्ञात चोर उनके मकान में घुस गये और घर की अलमारियों का ताला तोड़कर वहां रखी दस लाख रुपये की नगदी, 20 तोले सोना व एक किलो चांदी के गहने चोरी कर ले गये। बताया गया है कि जिस समय यह घटना हुई, उस समय घर के लोग किसी काम से बाहर गये हुये थे। बस इसी का फायदा चोरों ने उठाया और मकान स्वामी को मोटा चूना लगाकर भागने में कामयाब रहे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहंुची और मामले की छानबीन शुरू की। वहीं थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि आस-पास के सीसीटीवी फुटैज खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरों के बारे में जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि जो लोग भी इस घटना में शामिल होंगे, उन्हें जल्द पकड़ लिया जायेगा।
अपराध
अल्मोड़
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार