रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
गंगनहर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत चावमंडी स्थित गीता भवन के पुजारी के आवास पर चोरों ने धावा बोल दिया और लाखों की नगदी व ज्वैलरी तथा कपडे आदि चोरी कर फरार हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।
बताया गया है कि रात्रि के समय गंगनहर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत चावमंडी स्थित गीता भवन मंदिर है। मंदिर के पुजारी पंडित सुनील दत्त शर्मा ने बताया कि देर रात अज्ञात चोरों ने उसके घर को निशाना बनाते हुए वहां रखी लाखों की ज्वैलरी व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित पुजारी ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ मंदिर में निवास करते है, जबकि घर पर उसका बेटा रहता है, जो एक माह से घर से बाहर रह रहा था। रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने घर को निशाना बना लिया और 5 से 6 लाख की ज्वैलरी व एक लाख की नगदी ओर कपड़े आदि चोरी कर लिए। घटना का पता उन्हें तब लगा, जब वे सुबह घर पहुंचे, तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। जिसकी सूचना उनके द्वारा गंगनहर पुलिस को दी गयी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया कि चोरी की सूचना उन्हें मिली है। हालांकि ज्वेलरी ओर नगदी चोरी की स्थिति स्पष्ट नही हुई है। तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।