रुड़की। सीबीआरआई रुड़की में थैकर मैमोरियल लॉन टेनिस आयोजित टूर्नामेंट का शुभारम्भ मार्च पास्ट के साथ किया गया। सीएसआईआर की देशभर में स्थित विभिन्न प्रयोगशालाओं में 10 प्रयोगशालाओं की टीमों के 37 प्रतिभागी यहां पहंुच चुके हैं। सीबीआरआई प्रांगण में खेल टूर्नामंेट का शुभारम्भ मुख्य अतिर्थि प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी, निदेशक आईआईटी रुड़की ने द्वीप प्रज्जवलित कर किया।

उन्होंनेकहा कि   खिलाड़ियों को खेल में प्रतिस्पर्धा की भावना रखनी चाहिए। इसी से जीत दर्ज की जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि सीएसआईआर के पूर्व महानिदेशक एमएस थैक्कर को यह सच्ची श्रद्धांजलि होगी। यदि हम सीएसआईआर परिवार को एक अच्छा स्वास्थ्य दे सके। उन्होने कहा कि जेआरडी टाटा ने बैंगलोर के साथ-साथ रुड़की को भी भारतीय किसान संस्थान के लिए चुना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थान के निदेशक डॉ. एन गोपालकृष्णन ने कहा कि एक ऐसा अनूठा शोध संगठन, जिसका दृष्टिकोण वैज्ञानिक हैं, उपलब्धि वास्तिविक हैं तथा जिसकी कार्य योजना व्यवहारिक हैं, जिसने बढ़ती आयु के साथ स्वास्थ्य को वरियता देकर एवं ‘स्वस्थ तन में स्वस्थ मन’ की अवधारणाआंेको मूर्तरुप देकर देश को सुदृढ़ एवं सक्षम बनवाने में अभूतपूर्व योगदान दे र हा हैं। स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड के सिचव डॉ. आर.के सिन्हा ने सीबीआरआई रुड़की में खेल प्रतयोगिता आयोजित करने की अनुमति देन के लिए निदेश क का आभार व्यक्त किया। स्टाफ क्लब के सचिव डॉ. सुबीर सिंह ने आभार ज्ञापन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर स्वागत समारोह का शुभारम्भ द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया तथा डिजीटल स्मारिका का विमोचन एवं गुब्बारे उडाकर किया गया। डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि प्रतिभागी कराईकुडी, , पिलानी, मैसूर, चेन्नई, हैदराबाद, भुवनेश्वर, बैंगलूर, पुणे आदि की टीमें भाग ले रही हैं। इस मौकेपर डॉ. अशोक कुमार, डॉ. पूर्णिमा परीदा, डॉ. अतुल अग्रवाल, डॉ. पीपी कानूनगो, डॉ. आंचल मित्तल, डॉ. रजनी लखानी, डॉ. एलपी सिंह, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share