कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी )
विगत 23 अप्रैल को मुकदमा वादी हसरत पुत्र महमूद अली निवासी मुकर्रमपुर थाना पिरान कलियर द्वारा थाने पर अभियोग पंजीकृत करवाया गया कि वादी की दुकान पीपल चौक के निकट से अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर 16 नई बैटरिया और पांच पुरानी बैटरीया चोरी कर ली है। मु0अ0सं0-194/2022 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत होकर विवेचना उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान के सुपुर्द की गई। मुकदमा उपरोक्त के खुलासे हेतु पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में थानाध्यक्ष कलियर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर मेहवड़ पुल पर अभियुक्त मुकर्रम पुत्र मुस्तकीम (42) निवासी मुकर्बपुर थाना पिरान कलियर को चोरी की 5 बैटरीयो और एक इनवर्टर तथा चोरी में प्रयुक्त वाहन वैगनआर कार को बरामद किया। पूछताछ करने पर मुकर्रम ने बताया कि मुकदमा वादी हसरत अभियुक्त मुकर्रम दोनों आपस में एक दूसरे के परिचित है। हसरत द्वारा कुछ समय पहले दुकान खोलने के लिए बैंक से नौ लाख रुपए का लोन लिया था और नौ लाख का ही इंश्योरेंस करवाया था। हसरत और मुकर्रम ने इंश्योरेंस की धनराशि हड़पने के लिए दोनों ने मिलकर चोरी का प्लान बनाया था। अभियुक्त मुकर्रम को मेहवड पुल से गिरफ्तार किया गया और प्रकाश में आया कि अभियुक्त हसरत पुत्र महमूद अली निवासी मुकर्बपुर थाना पिरान कलियर के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बाद में अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी, उप- निरीक्षक देवेंद्र चौहान, का संजायपाल व राहुल नेगी शामिल रहे।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार